पीकॉक पैराशूट स्पाइडर

Peacock Parachute Spider
प्रश्न-हाल ही में भारत के किस राज्य में मकड़ी की एक विलुप्त प्राय प्रजाति पीकॉक पैराशूट स्पाइडर पाई गई है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) सिक्किम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में तमिलनाडु के शोधकर्ताओं द्वारा एक दुर्लभ एवं विलुप्त (Critically Endangered) प्राय नीले रंग की मकड़ी की खोज की गई।
  • इसे पीकॉक पैराशूट स्पाइडर या गूटी तरनतुला (Gooty Tarantula) के नाम से जाना जाता है।
  • यह मकड़ी पूर्वीघाट में, आंध्र प्रदेश में नंद्याल के पास के पर्णपाती जंगलों (Deciduous Forests) में पाई जाती है।
  • यह पोएसिलोथेरिया (Poecilotheria) वर्ग (Genus) की मकड़ी है।
  • वर्तमान में इस मकड़ी को इसके निवास स्थान से दूर तमिलनाडु में विल्लुपुरम जिले में स्थित पक्कामलाई संरक्षित वन क्षेत्र में पाया गया है।
  • यहां इस मकड़ी को एक गुफा में स्वदेशी जैव-विविधता फाउंडेशन (Indigenous Biodiversity Foundation-IBF) के शोधकर्ताओं द्वारा देखा गया।
  • इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) ने पीकॉक पैराशूट स्पाइडर को एक गंभीर रूप से संकट ग्रस्त प्रजाति के रूप में वर्गीकृत किया है।
  • मकड़ियां कीटों को अपने बुने जाल में फंसाकर इन्हें अपना भोजन बनाती हैं और एक प्रकार से प्राकृतिक या जैविक कीट नियंत्रक (Pest Controlar) का कार्य करती हैं।
  • प्रकृति में संतुलन बनाए रखने की दृष्टि से यह मकड़ी भी अन्य कीट भक्षक जीवों की तरह ही बहुत उपयोगी है, अतः इसकी सुरक्षा एवं संरक्षण (Conservation) की व्यापक आवश्यकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/tamil-nadu/rare-tarantula-sighted-in-villupuram-district/article29272058.ece