पीएसए रैंकिंगः शीर्ष 10में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी

first Indian to enter top-10 in men's PSA rankings
प्रश्न-हाल ही में जारी पीएसए विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी कौन हैं?
(a) रमित टंडन
(b) सौरव घोषाल
(c) साइरस पोंचा
(d) महेश मनगांवकर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल अप्रैल, 2019 के प्रारंभ में जारी पीएसए (Professional Squash Association) विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं।
  • इससे पूर्व भारतीय महिला स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लिकल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में स्थान बना चुकीं हैं।
  • घोषाल अपने हालिया प्रदर्शन के चलते रैंकिंग में दसवें स्थान पर पहुंचे जो उनके कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
  • मिस्र के विश्व चैंपियन खिलाड़ी अली फराग रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं।
  • महिला रैंकिंग में जोशना चिनप्पा भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं। वह रैंकिंग में 15वें स्थान पर हैं।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/squash/indian-squash-news-saurav-ghosal-cracks-top-10-psa-coach-world-rankings-david-palmer/article26704147.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/saurav-ghosal-becomes-first-indian-to-enter-top-10-in-mens-psa-rankings/articleshow/68672778.cms

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/saurav-ghosal-first-indian-man-enter-top-10-squash-psa-rankings-1491484-2019-04-01