पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. के नए सीएमडी

K Srikanth selected for the post of CMD, Power Grid Corp. of India Ltd.
प्रश्न-5 अगस्त, 2019 को किसने सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत पारेषण कंपनी पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. के नए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) के. श्रीकांत
(b) टी.एस. विजयन
(c) राधाकृष्णनन राव
(d) दिनेश भार्गव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 5 अगस्त, 2019 को के. श्रीकांत ने सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत पारेषण कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. के नए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2023 तक रहेगा।
  • ‘पावरग्रिड’ एक सार्वजनिक क्षेत्र की इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी है।
  • यह एक नवरत्न कंपनी है।
  • इसकी स्थापना अक्टूबर, 1989 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय गुरुग्राम (हरियाणा) में है।
  • यह ट्रांसमिशन नेटवर्क पर भारत में उत्पन्न कुल बिजली का लगभग 50 प्रतिशत प्रसारित करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.powergridindia.com/boardofdirectors/shri-k-sreekant

http://www.thenewsmanofindia.com/kandikuppa-shreekant-selected-for-the-post-of-chairman-managing-director-power-grid-corporation-of-india-ltd/

https://www.bhaskar.com/union-territory/new-delhi/news/k-srikanth-takes-over-as-chairman-and-managing-director-of-powergrid-072505-5205034.html?utm_expid=.YYfY3_SZRPiFZGHcA1W9Bw.0&utm_referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2F

https://www.powergridindia.com/company-overview-0