पारंपरिक चिकित्सा पर बिम्सटेक टास्क फोर्स की पहली बैठक

The Special Secretary, Ministry of AYUSH, Shri Vaidya Rajesh Kotecha hosting the 1st Meeting of the BIMSTEC Task Force on Traditional Medicine, in New Delhi on October 24, 2017.

प्रश्न-भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने पारंपरिक चिकित्सा पर बिम्सटेक टास्क फोर्स की पहली बैठक आयोजित की। निम्न में से कौन-सा देश बिम्सटेक में शामिल नहीं है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) चीन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24-25 अक्टूबर, 2017 के मध्य भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में पारंपरिक चिकित्सा पर बिम्सटेक टास्क फोर्स की पहली बैठक आयोजित की।
  • इस बैठक का उद्घाटन 24 अक्टूबर को आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा ने किया।
  • इस बैठक में पारंपरिक चिकित्सा पर रणनीतियों के क्रियान्वयन, सदस्य देशों के बीच तकनीकी एवं अनुसंधान सहयोग सहित मानव संसाधन विकास एवं क्षमता निर्माण और बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े आनुवांशिक संसाधनों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
  • बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम (बिम्सटेक: BIMSTEC) बंगाल की खाड़ी के समीप देशों का अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है। इस संगठन में भारत, म्यांमार, श्रीलंका, भूटान, थाईलैंड, नेपाल तथा बांग्लादेश शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171936
http://www.uniindia.com/bimstec-forum-provides-platform-for-fostering-of-traditional-medicine/india/news/1027604.html