पापुआ न्यू गिनी में नया प्रधानमंत्री नियुक्त

papuan new guinea new pm
प्रश्न-पापुआ न्यू गिनी की संसद द्वारा नया प्रधानमंत्री चुना गया है-
(a) पीटर ओ नील को
(b) जेम्स मारापे को
(c) जेम्स मेरीनो को
(d) डेविड हेडर को
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 29 मई, 2019 को पापुआ न्यू गिनी की संसद द्वारा जेम्स मारापे को प्रधानमंत्री चुना गया है।
  • जेम्स मारापे पापुआ न्यू गिनी के पूर्व वित्त मंत्री थे, जिन्होंने प्रमुख मल्टी-बिलियन डॉलर गैस विकास सौदे से संबंधित विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था।
  • पदासीन प्रधानमंत्री पीटर ओ’ नील को गैस सौदे के विवाद के चलते राजनीतिक दबाव में इस्तीफा देना पड़ा।
  • उल्लेखनीय है कि पापुआ न्यू गिनी तांबा, सोना, तेल और गैस के समृद्ध भंडारों से युक्त दक्षिणी प्रशांत देश है, जिसकी जनसंख्या लगभग 8.5 मिलियन है।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.theguardian.com/world/2019/may/30/papua-new-guinea-james-marape-next-prime-minister

https://www.bbc.com/news/world-asia-48455439