पान मसाला के उत्पादन, संरक्षण और बिक्री पर पूर्णत : प्रतिबंध

प्रश्न-30 अगस्त, 2019 को किस राज्य में पान मसाला के उत्पादन, संरक्षण और बिक्री पर पूर्णत; प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 30 अगस्त, 2019 को बिहार सरकार ने राज्य में पान मसाला के उत्पादन, संरक्षण और बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने से संबंधित आदेश जारी किया।
  • इस आदेश से पूर्व बिहार सरकार द्वारा जून माह से अगस्त माह के बीच विभिन्न ब्रांडों के पान मसालों का सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच कराई गई थी।
  • इस जांच में सभी सैंपल में मैग्नीशियम कार्बोनेट की अत्यधिक मात्रा पाई गई।
  • इस जांच के अनुसार इस प्रकार के पान मसालों का सेवन करने से हृदय रोग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होने की काफी संभावना बढ़ जाती है।
  • इसके अलावा बिहार सरकार ने राज्य सचिवालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • यह आदेश सभी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू होगा।
  • सभी कर्मचारियों को आरामदायक, सादे और हल्के रंग के कपड़े पहनने का आदेश दिया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/nitish-kumar-govt-bans-12-brands-of-pan-masala-in-bihar/story/376345.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/patna-pan-masala-of-12-brands-banned-in-bihar/articleshow/70910979.cms