पाकिस्तान में सूफी दरगाह के बाहर विस्फोट

प्रश्न-8 मई, 2019 को पाकिस्तान में स्थित सूफी दरगाह ‘दाता दरबार’ के बाहर फिदाईन हमला हुआ। यह दरगाह कहां स्थित है?
(a) करांची
(b) इस्लामाबाद
(c) लाहौर
(d) रावलपिंडी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 8 मई, 2019 को पाकिस्तान के लाहौर में स्थित सूफी दरगाह के बाहर फिदाईन हमला हुआ।
  • लाहौर में स्थित इस सूफी दरगाह का नाम ‘दाता दरबार’ है।
  • यह दरगाह दक्षिण एशिया के सबसे बड़े सूफी दरगाहों में से एक है।
  • इस हमले में 5 पुलिसकर्मियों सहित 8 लोगों की मृत्यु हो गई और 24 से अधिक घायल हुए हैं।
  • यह हमला रमजान के पवित्र माह, शुरू के चौथे दिन किया गया है।
  • यह हमला इस दरगाह के बाहर सुरक्षा में तैनात एलीट फोर्स के जवानों पर किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.dawn.com/news/1481176/bomb-attack-jolts-lahore-kills-10-near-data-darbar