पाकिस्तान में भूकंप

earthquake in pakistan 2019
प्रश्न-24 सितंबर, 2019 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर कितनी मापी गई है?
(a) 6.3
(b) 6.2
(c) 5.8
(d) 5.6
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 24 सितंबर, 2019 पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
  • इस भूकंप का केंद्र पीओके में न्यू मीरपुर के निकट स्थित था।
  • इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई।
  • इस भूकंप से सर्वाधिक नुकसान पीओके में हुआ है।
  • इस भूकंप के कारण वहां 25 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है और 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
  • भारत में इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/world/2019/sep/25/pakistan-earthquake-leaves-19-dead-injured-kashmiri-region

https://www.bbc.com/news/world-asia-49814309

https://www.cbsnews.com/news/earthquake-in-pakistan-today-leaves-at-least-19-dead-2019-09-24/