पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा

Q. हाल ही में बांग्लादेश ने किस देश के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की शृंखला जीती है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (b)
संबंधित तथ्य :

  • 17 से 22 अप्रैल, 2015 के मध्य पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की शृंखला बांग्लादेश में संपन्न हुई।
  • शृंखला के तीनों मैच शेरे बंगाल नेशनल स्टेडियम, मीरपुर के मैदान पर खेले गए।
  • बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से पराजित कर शृंखला में क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की।
  • उल्लेखनीय है कि क्रिकेट इतिहास में यह पहला अवसर है, जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान से किसी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला को जीता है।
  • शृंखला में पाकिस्तान टीम के कप्तान अजहर अली तथा बांग्लादेश के पहले मैच के कप्तान शाकिब अलहसन और दूसरे तीसरे मैच के कप्तान मशरफे मुर्तजा थे।
  • शृंखला में सर्वाधिक 312 रन बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बनाया जिसमें 2 शतक शामिल है।
  • जबकि शृंखला के किसी एक मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर इक़बाल (132 रन) ने ही बनाया।
  • शृंखला में सर्वाधिक 6 विकेट बांग्लादेश के अराफत सनी तमीम, ने प्राप्त किए, जबकि पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 4 विकेट बहाव रियाज ने प्राप्त किए।
  • मैच ऑफ द सीरीज’का पुरस्कार बांग्लादेश के तमीम इक़बाल को प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी मोहम्मर रिज़वान, साद नसीम और समी असलम ने शृंखला में अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर की शुरूआत की।
  • पाकिस्तान ने दो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों की शृखंला 1-0 से जीत ली। ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पाकिस्तान के अजहर अली रहे।
  • शृंखला में सर्वाधिक 334 रन पाकिस्तान के अजहर अली ने बनाए।
  • शृंखला में सर्वाधिक विकेट 10-10 विकेट बांग्लादेश के तइजुल इस्लाम और पाकिस्तान के यासिर शाह ने प्राप्त किए।
  • 28 अप्रैल 2015 को खेले गये पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के इमरूल काइस और तमीम इकबाल के मध्य पहले विकेट के लिए की गई 312 रन की साझेदारी बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सर्वाधिक रनों की रनों की साझेदारी है।
  • साथ ही यह किसी टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया गया सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी है। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड 290 रनों का था। वर्ष 1960 में ओवल में खेले गये मैच में इंग्लैंड के कप्तान कॉलिन काउड्री (155 रन) और ज्यॉफ पुलर (175 रन) ने द. अफ्रीका के विरूद्ध यह उपलब्धि प्राप्त की थी।
  • उल्लेखनीय है कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए की गई सर्वाधिक रनों की साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड-श्रीलंका के कुमार संगकारा और जयावर्द्धने के नाम है।
  • इन्होंने वर्ष 2006 में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की साझेदारी निभाई थी।
  • टेस्ट शृंखला में बांग्लादेश के मोहम्मद शाहिद और सौम्या सरकार तथा पाकिस्तान के सामी असलम ने अपने प्रथम टेस्ट मैंच में पदार्पण किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cricbuzz.com/cricket-schedule/series/2334/pakistan-tour-of-bangladesh-2015
www.cricbuzz.com/cricket-schedule/series/2334/pakistan-tour-of-bangladesh-2015
http://indiatoday.intoday.in/story/bangladesh-pakistan-odi-series-whitewash/1/431635.html