पांचवा अंतरराष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन, 2019

प्रश्न-13-14 फरवरी, 2019 के मध्य पांचवे अंतरराष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) भुवनेश्वर
(d) पुणे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13-14 फरवरी, 2019 के मध्य पांचवे अंतरराष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन (5th International Dam Safety Conference), 2019 का आयोजन भुवनेश्वर, ओडिशा में किया गया।
  • इसका आयोजन केंद्रीय जल आयोग (CWC) ओडिशा सरकार और विश्व बैंक द्वारा संयुक्त रूप से विश्व बैंक सहायता प्राप्त बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के तहत किया गया।
  • गौरतलब है कि भारत 5264 बड़े बांधों (संचालन में) और 437 बड़े बांधों (निर्माणाधीन) के साथ बड़े बांधों की संख्या के मामले में वैश्विक रूप से चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत सरकार काफी समय से बांध सुरक्षा के मुद्दे को व्यापक तरीके से संबोधित करने का प्रयास कर रही है।
  • इस संदर्भ में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 जून, 2018 को संसद में बांध सुरक्षा बिल को प्रस्तुत करने की मंजूरी दी थी।
  • इस बिल को 12 दिसंबर, 2018 को लोक सभा में पेश किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://damsafety.in/idsc2019/Brochure/IDSC%20Bulletin_26.11.18.pdf

https://www.prsindia.org/billtrack/dam-safety-bill-2018