पहले वायुमंडल युक्त बृहद ग्रह की खोज

Atmosphere analysed on distant 'super-Earth'

प्रश्न-हाल ही में पहले वायुमंडल युक्त बृहद ग्रह की खोज की गई है इस ग्रह की दूरी पृथ्वी से कितनी है?
(a) 20 प्रकाश वर्ष
(b) 40 प्रकाश वर्ष
(c) 15 प्रकाश वर्ष
(d) 80 प्रकाश वर्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 फरवरी 2016 को ‘हब्बल स्पेस टेलीस्कोप’ द्वारा वाइड फील्ड कैमरा-3 (WFC3) के माध्यम से पृथ्वी से 40 प्रकाश वर्ष दूर, पृथ्वी से आठ गुना बड़े आकार के वायुमंडल बृहद ग्रह (Super-Earth) की खोज वैज्ञानिक शोधार्थियों द्वारा की गई।
  • खगोलविदों द्वारा पहली बार वायुमंडल युक्त बृहद ग्रह की पहचान की गई है जिसे ‘सुपर अर्थ’ की संज्ञा दी गई है।
  • वातावरण युक्त इस नए ग्रह जिसे 55 कैन्क्री (Cancri-e) नामित किया गया है, पर मुख्यतः हाइड्रोजन और हीलियम की उपलब्धता संभावित है।
  • इस शोध अभियान के बारे में एस्ट्रोफिजिकल जनरल नामक शोध पत्रिका में प्रकाशन किया गया। इसके प्रथम लेखक एन्गेलोससिआ रस है।
  • यह पूरा खोज अभियान यूनिवर्सिटी कालेज लंदन के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में एक अंतर्राष्ट्रीय टीम द्वारा किया गया।
  • यह ग्रह अपने तारे के अत्यन्त निकट से परिक्रमण के कारण 2000 सेल्सियस तक गर्म हो जाता है।
  • इस ग्रह पर वैज्ञानिकों द्वारा जल की कोई संभावना व्यक्त नहीं की गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bbc.com/news/science-environment-35586936
http://www.space.com/31946-exoplanet-super-earth-atmosphere-hubble-video.html
http://www.engadget.com/2016/02/17/nasa-finds-its-first-super-earth-exoplanet-with-an-atmosphere/