पहली आर्कटिक रेल सेवा

प्रश्न-मई, 2019 में किस देश ने पहली आर्कटिक ट्रेन सेवा की शुरूआत की?
(a) नार्वे
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) डेनमार्क
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई, 2019 को रूस ने पहली आर्कटिक रेल सेवा की शुरूआत की गई।
  • यह रेल सेवा रूस के आर्कटिक क्षेत्र से नार्वे तक संचालित की जाएगी।
  • इस रेल सेवा के परिक्षण के लिए 91 यात्रियों के साथ ट्रेन ‘जोरेन गोल्ड’ (Zarengold) का रवाना किया गया है।
  • सेंट पीटर्स बर्ग स्टेशन से पहली पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस ट्रेन में 91 यात्री सवार थे।
  • यह ट्रेन आर्कटिक क्षेत्र से नार्वे तक संचालित होगी।
  • यह गंतव्य नार्वे और कनाडा की रूस एजेंसियों द्वारा आच्छादित है।
  • इस ट्रेन का नाम जारेन गोल्ड (Zarengold) है।
  • दो रेस्तरां कारों के साथ पूरी होने वाली यह ट्रेन सेंट पीटर्स से होकर गुजरेगी।
  • इस ट्रेन में सवार 91 पर्यटक अमेरिका, जर्मनी, नार्वे और रूस सहित 7 देशों से आए हैं। ज्ञातव्य है कि यह ट्रेन अभी परीक्षण हेतु परिचालित की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/News?title=Russia-launches-first-Arctic-train-service&id=364461
http://www.ddnews.gov.in/international/russia-launches-first-arctic-train-service