पहला बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन, 2019

प्रश्न-7-8 नवंबर, 2019 के मध्य पहला ‘बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया?
(a) विशाखापत्तनम
(b) कोचीन
(c) कांडला
(d) मुंबई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7-8 नवंबर, 2019 के मध्य पहला बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन (First BIMSTEC Ports Conclave), 2019 विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित किया गया।
  • केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन में बिम्सटेक के सभी सात सदस्य देशों (भारत के अलावा, बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाइलैंड, भूटान और नेपाल) के बंदरगाह क्षेत्र के साथ-साथ व्यापार और विभिन्न जहारानी संघों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस सम्मेलन में भाग लिये।
  • सम्मेलन में विभिन्न निवेश के अवसरों और बंदरगाहों पर उत्पादकता और सुरक्षा के लिए अपनाए गए बेहतरीन तौर तरीकों पर चर्चा की गई।
  • बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (BIMSTEC) हेतु एक अंतरराष्ट्रीय संगठन हैं।
  • यह वर्ष 1997 में बैंकाक घोषड़ा के माध्यम से अस्तित्व में आया।
  • बिम्सटेक का उद्देश्य क्षेत्रीय संसाधनों और भौगोलिक लाभ का उपयोग करके आम हित के विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग के साथ व्यापार में तेजी लाना और विकास के गति देना है।
  • इस संगठन के सदस्य देशों की जनसंख्या लगभग 1.5 अरब है जो वैश्विक आबादी का लगभग 22 प्रतिशत है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

लेखक-विजय प्रताप सिंह
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/32010/First+BIMSTEC+Conclave+of+Ports+Vishakhapatnam+November+78+2019
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/indias-indo-pacific-agenda-gets-boost-through-port-connectivity-with-thailand/articleshow/71960871.cms