पहला गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल, 2020

Inaugural Edition Of Gulmarg Mountain Festival To Commence On 13th February 2020 In Kashmir
प्रश्न-फरवरी, 2020 में पहला गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल गुलमर्ग, कश्मीर घाटी में आयोजित किया जाएगा। इस फेस्टिवल के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह 13-16 फरवरी, 2020 के मध्य आयोजित किया जाएगा।
(b) यह बर्फ पर भारत में आयोजित किया जाने वाला पहला स्पोर्ट्स फेस्टिवल होगा।
(c) यह स्पोर्ट्स फेस्टिवल ट्रैवल अमेजिंग इंडिया द्वारा आयोजित किया जाएगा।
(d) गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल, 2020 की ब्रांड एंबेसेडर पेशेवर गोल्फर सानिया शर्मा है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 13-16 फरवरी, 2020 के मध्य पहला गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल गुलमर्ग, कश्मीर घाटी में आयोजित किया जाएगा।
  • यह बर्फ पर भारत में आयोजित किया जाने वाला पहला स्पोर्ट्स फेस्टिवल होगा।
  • इस फेस्टिवल में रोमांच, स्पोर्ट्स और मौज-मस्ती का एक अनूठा संगम होगा।
  • यह स्पोर्ट्स फेस्टिवल क्रेजी मैड डॉग्स संस्था द्वारा आयोजित किया जाएगा।
  • इसका उद्देश्य कश्मीर और भारत के लिए वैश्विक और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद प्रदान करना है।
  • इस फेस्टिवल में कई एडवेंचर स्पोर्ट्स यथा-स्नोकार रेस, हेली-स्कीइंग, स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, हॉट-एयर बैलून, राइड्स, स्नो रनिंग, स्नो बाइकिंग और स्नो साइक्लिंग के अलावा स्नोगोल्फ और स्नो क्रिकेट के मुख्य आकर्षण शामिल हैं।
  • इस फेस्टिवल के सह-संस्थापक लेफ्टिनेंट कर्नल भुवन खरे हैं।
  • गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल, 2020 की ब्रांड एंबेसेडर पेशेवर गोल्फर सानिया शर्मा हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.impactnews.in/inaugural-edition-of-gulmarg-mountain-festival-to-commence-on-13th-february-2020-in-kashmir/

https://in.shafaqna.com/EN/AL/1513879