पश्चिम मध्य रेलवे

west central railway

प्रश्न- भारतीय रेलवे का कौन-सा जोन भारतीय रेलवे में अपनी प्रणाली से सभी मानवरहित लेवल क्रासिंग (level crossing) को खत्म करने वाला प्रथम जोन बन गया है-
(a) उत्तर मध्य रेलवे
(b) मध्य रेलवे
(c) पश्चिम मध्य रेलवे
(d) दक्षिण मध्य रेलवे
उत्तर (c)
संबंधित तथ्य

  • पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) भारतीय रेलवे में अपनी प्रणाली से सभी मानवरहित समपारों (लेवल क्रासिंग-level crossing) को 31 अगस्त, 2015 तक समाप्त करने वाला प्रथम जोन बन गया है।
  • 1 अप्रैल, 2014 तक पश्चिम-मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले कुल 118 मानवरहित समपारों में से 80 को वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान खत्म कर दिया गया था।
  • जबकि शेष 38 को वर्तमान वित्तीय वर्ष में 31 अगस्त, 2015 तक खत्म कर दिया गया।
  • ऐसा 33 लिमिटेड हाइट सबगेज (एल एच) का निर्माण कर और 30 समपारों पर व्यक्तियों को तैनात करने के बाद संभव हो पाया है।
  • सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया यह एक बड़ा कदम है। यह उत्तर पश्चिम जोन की एक बड़ी सफलता है।
  • ध्यातव्य है कि पश्चिम मध्य रेलवे 01 अप्रैल 2003 को अस्तित्व में आया, जिसका मुख्यालय जबलपुर में है।
  • इस जोन का गठन जबलपुर, भोपाल मंडल एवं पश्चिम रेलवे के कोटा मंडल को मिलाकर किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39706
http://www.wcr.indianrailways.gov.in/index.jsp?lang=1