पश्चिम बंगाल में रसगुल्ला दिवस

West Bengal to observe ‘Rosogolla Day’ on Nov. 14
प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए-
कथन (A): 14 नवंबर, 2019 को पश्चिम बंगाल की सरकार ने ‘बांग्लार रोसोगोल्ला’ को जी.आई. टैग मिलने की दूसरी वर्षगांठ पर रसगुल्ला दिवस मनाया।
कारण (B): ‘बांग्लार रोसोगुल्ला’ को 14 नवंबर, 2017 को जी.आई. टैग प्रदान किया गया था।
कूटः

(a) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं तथा कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं, परंतु कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (B) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (B) सही है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 14 नवंबर, 2019 को पश्चिम बंगाल की सरकार ने ‘बांग्लार रोसोगोल्ला’ (बंगाली रसगुल्ला) को जी.आई. टैग मिलने की दूसरी वर्षगांठ पर ‘रसगुल्ला दिवस ’ मनाया।
  • गौरतलब है कि 14 नवंबर,2017 को पश्चिम बंगाल के ‘बांग्लार रोसोगुल्ला को जी.आई. टैग प्रदान किया गया था।
  • वर्ष 2017 में पश्चिम बंगाल के रसगुल्ला को भी जी.आई. टैग प्रदान किया गया था।
  • भौगोलिक संकेत एक ऐसा चिह्न है, जो एक विशेष स्थान से उत्पन्न होने वाले उत्पाद की पहचान बताता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/west-bengal-to-observe-rosogolla-day-on-nov-14/article25439145.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/city/kolkata/west-bengal-celebrates-rosogolla-day-to-mark-gi-tag-granting/articleshow/72057133.cms

https://indianexpress.com/article/lifestyle/food-wine/as-west-bengal-celebrates-rosogolla-day-we-have-the-portugese-to-thank-for-it-5444316/