पलटना गैस तापीय विद्युत परियोजना

PALATANA THERMAL POWER PROJECT

प्रश्नपलटना गैस तापीय विद्युत परियोजना किस राज्य में अवस्थित है?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) सिक्किम
(d) नगालैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 नवंबर, 2018 को त्रिपुरा के कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने जानकारी प्रदान की कि त्रिपुरा सरकार शीघ्र ही इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) से पलटना गैस तापीय विद्युत परियोजना (त्रिपुरा) के 26 प्रतिशत इक्विटी शेयरों की खरीद हेतु बातचीत शुरू करेगी।
  • पलटना गैस तापीय विद्युत परियोजना 726.6 मेगावॉट की गैस आधारित विद्युत परियोजना है।





  • यह ओएनजीसी त्रिपुरा पॉवर कंपनी (ओटीपीसी) द्वारा संचालित है।
  • यह ओएनजीसी, आईडीएफसी, आईएल एंड एफएस और त्रिपुरा सरकार का एक संयुक्त उद्यम है

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/tripura-govt-to-start-talks-to-buy-ilfs-shares-of-palatana-project-minister/articleshow/66566404.cms
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/tripura-govt-to-acquire-26-shares-of-palatana-thermal-project-from-il-fs-118111000273_1.html
https://www.ilf/sindia.com/our-work/energy/tripura-power-project