पर्यावरण संरक्षण हेतु मोबाइल ऐप ‘एम. हरियाली’ का उद्दघाटन

mHariyali Mobile App’ and ‘Website for Environment Protection’ launched

प्रश्न-आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा ‘एम. हरियाली’ ऐप का उद्घाटन निम्न में से किस क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण हेतु किया गया है-
(a) ग्रामीण क्षेत्र
(b) वन क्षेत्र
(c) शहरी क्षेत्र की व्यक्तित कालोनी
(d) शहरी क्षेत्र की सरकारी कालोनी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘एम, हरियाली’ ऐप लांच किया, जो सरकारी कालोनियों में हरित क्षेत्र के संरक्षण, संवर्धन एवं रक्षा में सहायक होगा।
  • ‘एम हरियाली’ ऐप का मुख्य लक्ष्य वृक्षारोपण कार्यक्रमों में आम जनता की भागीदारी बढ़ाना और हरित क्षेत्र में वृद्धि करना है।
  • कृपाया इसे पर्यावरण संरक्षण हेतु मोबाइल ऐप में संबंधित तथ्य के स्थान पर जोड़े।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite//hindirelease.aspx
http://www.epgc.gov.in/UploadedPressRelease/ToI%20mHariyali.jpg

One thought on “पर्यावरण संरक्षण हेतु मोबाइल ऐप ‘एम. हरियाली’ का उद्दघाटन”

Comments are closed.