पर्यावरणीय आपातकाल

14 may 2019 environment emergencia mexico city
प्रश्न-14 मई, 2019 को किस शहर में पर्यावरणीय अपातकाल की घोषणा की गई?
(a) साल्वाडोर
(b) सिडनी
(c) मेंडोजा
(d) मैक्सिको सिटी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14 मई, 2019 को मैक्सिको सिटी में पर्यावरणीय आपातकाल की घोषणा की गई।
  • परिणामस्वरूप सड़क पर वाहनों का संचालन रोकने का आदेश जारी किया गया।
  • इस शहर में वायु प्रदूषण का स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण प्रथम-श्रेणी फुटबॉल लीग का सेमीफाइनल मैच भी स्थगित कर दिया।
  • यह सेमीफाइनल मैच लियोन और मैक्सिको सिटी क्लब अमेरिका के बीच होना था।
  • इस शहर के बाहरी क्षेत्र में जंगलों में लगी आग से आ रहे धुएं के कारण शहर के प्रदूषण स्तर में अत्यधिक वृद्धि हो गई है।
  • मैक्सिको सिटी में 20 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं।
  • अधिकारियों के अनुसार इस शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 150 अंकों के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.reuters.com/article/us-mexico-pollution/mexico-city-declares-environment-emergency-as-fires-hurt-air-quality-idUSKCN1SK2GS

https://phys.org/news/2019-05-mexico-city-declares-air-pollution.html

https://mexiconewsdaily.com/news/extraordinary-environmental-contingency-activated/