पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय पर भारतीय रिजर्व बैंक का समझौता

RBI signs MoU on “Supervisory Cooperation and Exchange of Supervisory Information”

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस विदेशी बैंक के साथ ‘पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय’ पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ चाइना
(b) सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ अमेरिका
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 अक्टूबर, 2015 को ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ ने ‘सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई’ के साथ ‘पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय’ पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते के अनुसार सक्रिय बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों की देख-रेख करने के लिए एक तंत्र विकसित किया जाएगा।
  • इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने ऐसे 29 समझौता ज्ञापनों, एक पर्यवेक्षी सहयोग पत्र और एक सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता ज्ञापन पर रिजर्व बैंक की ओर से कार्यकारी निदेशक मीना हेमचंद्र तथा सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई की ओर से सहायक गवर्नर सईद अब्दुल्ला एल हामीज ने हस्ताक्षर किए।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?ID=27053