परिष्कृत मोबाइल फोन के आयात की स्वीकृति

BIS get govt nod
प्रश्न-हाल ही में भारत ने परिष्कृत मोबाइल फोन के आयात की स्वीकृति प्रदान की, जिससे संबंधित निम्न कथनों के आधार पर कूट से सत्य विकल्प चुनिए-
(1) इन्हें भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित कराया जाएगा।
(2) यह निर्णय एप्पल जैसी मोबाइल संचालक कंपनियों की मांग पूरी करता है।
कूटः

(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 18 मई, 2019 को भारत ने परिष्कृत मोबाइल फोन के आयात की स्वीकृति प्रदान की, इस संदर्भ में यह शर्त है, कि इन्हें भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित कराया जाएगा।
  • यह निर्णय एप्पल जैसी मोबाइल संचालक कंपनियों की मांग को पूरा करता है, जो पिछले कुछ वर्षों से इसकी मांग कर रही थीं।
  • भारत सरकार के इस कदम से सकल घरेलू उत्पाद अनुमानतः 1.3 फीसदी तक बढ़ सकता है।
  • भारत सरकार के इस कदम से भारतीय मानक ब्यूरो को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे परिष्कृत होने वाले सभी फोनों में एकरूपता की कमी है, ऐसे में सभी के लिए एक मानक तय करना और उसके अनुरूप प्रमाणीकरण की प्रक्रिया का पालन करना कठिन होगा।
  • यदि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय किसी विशेष खेप के लिए विशिष्ट छूट देता है तो आयात की अनुमति दी जा सकती है।
  • उल्लेखनीय है कि 3 सितंबर, 1946 को भारतीय मानक संस्थान की स्थापना की घोषणा हुई, जो 6 जनवरी, 1947 को अस्तित्व में आया।
  • भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम वर्ष 2016 में प्रभावी हुआ। इसका मुख्य कार्य वस्तुओं का मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन आदि करना है।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/economy/refurbished-mobile-imports-certified-by-bis-get-govt-nod/1581693/

http:// https://bis.gov.in/?page_id=2384