परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस

International Day Against Nuclear Tests
प्रश्न-‘परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 26 अगस्त
(b) 28 अगस्त
(c) 20 अगस्त
(d) 29 अगस्त
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 29 अगस्त, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day Against Nuclear Tests) मनाया गया।
  • उद्देश्य-लोगों को परमाणु हथियारों से होने वाले नुकसान एवं उनके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना।
  • यह उस घटनाक्रम की याद में मनाया जाता है, जब 29 अगस्त, 1991 को कजाख्स्तान में परमाणु परीक्षण स्थल ‘सेमीपलातिंस्क’ (Semipalatinsk) को बंद कर दिया गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 दिसंबर, 2009 को एक प्रस्ताव पारित कर प्रत्येक वर्ष ‘29 अगस्त’ को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थीं।
  • गौरतलब है कि विश्वभर में परमाणु निरस्तीकरण के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में वर्ष 1996 की परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (CTBT : Comprehensive Nuclear-Test-Ban Treaty) एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
  • सीटीबीटी को विश्व भर में काफी समर्थन मिला है तथा 184 देशों ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए है और 168 देशों ने इसे औपचारिक रूप से मंजूरी भी दे दी है।
  • करीब दो दशक पहले बजूद में आने के बावजूद ये संधि अभी लागू नहीं हो सकी है।
  • सीटीबीटी संगठन विएना (ऑस्ट्रिया) स्थित एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो इस संधि के लागू होने के साथ ही वजूद में आएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/events/againstnucleartestsday/index.shtml

https://www.un.org/en/events/againstnucleartestsday/messages.shtml