परमाणु ऊर्जा संयंत्र

Kudankulam N-power plant is safe
प्रश्न-हाल ही में किस परमाणु ऊर्जा संयंत्र के सभी रिएक्टरों के सुरक्षित होने का दावा किया गया है?
(a) तारापुर
(b) कुडनकुलम
(c) कैगा
(d) काकरापार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 1 नवंबर, 2019 को न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के सभी रिएक्टर के सुरक्षित होने का दावा किया है।
  • यह दावा कुडनकुलम संयंत्र में हुए मैलवेयर साइबर हमले के पश्चात किया गया है।
  • गौरतलब है कि 29 अक्टूबर, 2019 को कुडनकुलम संयंत्र द्वारा एक कंप्यूटर पर मैलवेयर साइबर द्वारा हमले की संभावना व्यक्त की गई थी।
  • इस रिपोर्ट के पश्चात यह संयंत्र साइबर हमले का शिकार हो गया था।
  • तमिलनाडु स्थित कुडनकुलम परमाणु संयंत्र का संचालन न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/kudankulam-nuclear-power-plant-in-tamil-nadu-safe-claims-npcil/articleshow/71856380.cms

https://www.thehindubusinessline.com/news/national/kudankulam-n-power-plant-is-safe-npcil/article29856820.ece

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/how-safe-kudankulam-nuclear-power-reactors-are/article2612339.ece