पनामा राष्ट्रपति चुनाव

panama president election

प्रश्न-हाल ही में संपन्न पनामा गणराज्य के चुनाव में किसने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता?
(a) एन्टोनियो स्टॉक
(b) रोमुलो रॉक्स
(c) मैनुएल नोरिएगा
(d) लॉरेंटिनो कॉर्टिजो
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 मई, 2019 को घोषित पनामा गणराज्य के चुनाव में लॉरेंटिनो कॉर्टिजो ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता।
  • डेमोक्रेटिक रिवोल्यूशनरी पार्टी के लॉरेटिनों ने कुल 33 फीसदी मत प्राप्त किया।
  • प्रमुख विपक्षी दल दक्षिणपंथी डेमोक्रेटिक चेंज पार्टी के रोमुलो रॉक्स ने कुल 31 फीसदी मत प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1989 में पनामा पर अमेरिकी हमले के पश्चात हटाए गए मैनुअल नोरिएगा के पश्चात पनामा का यह छठा राष्ट्रपति चुनाव था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/laurentino-cortizo-wins-panama-s-presidential-elections-119050600534_1.html
https://www.washingtonpost.com/world/the_americas/panamanians-choose-president-amid-slowing-growth-corruption/2019/05/05/1ed7ebac-6f94-11e9-9331-30bc5836f48e_story.html?utm_term=.d880dfd444dc
https://www.bbc.com/news/world-latin-america-48174497