पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, 2018

Announces winners of National Awards for Excellence Journalism 2018

प्रश्न-5 नवंबर, 2018 को भारतीय प्रेस परिषद (PCI) द्वारा पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, 2018 की घोषणा की गई। इस पुरस्कार के तहत प्रतिष्ठित राजा राम मोहन राय पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) एन. राम
(b) रूबी सरकार
(c) सुभाष पॉल
(d) मिहिर सिंह
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 नवंबर, 2018 को भारतीय प्रेस परिषद द्वारा ‘पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार’ (National Awards for Excellence in Journalism, 2018) की घोषणा की गई।
  • इसके तहत विभिन्न श्रेणियों में घोषित पुरस्कार इस प्रकार हैं-
  • राजा राम मोहन राय पुरस्कार- प्रसिद्ध पत्रकार एवं हिन्दू प्रकाशन समूह के अध्यक्ष एन. राम को।
  • ग्रामीण पत्रकारिता- देशबंधु (भोपाल) की मुख्य संवाददाता रूबी सरकार एवं डेली पुधारी (रत्नागिरी) के राजेश परशुराम जोस्टे (Rajesh Parshuram Joshte) को।
  • डेवलपमेंटल रिपोर्टिंग- केरला कौमुदी के डिप्टी एडिटर वी.एस. राजेश को।
  • फोटो जर्नलिज्म- सिंगल न्यूज पिक्चर – राष्ट्रीय सहारा (दिल्ली) के सुभाष पाल को।
  • फोटो जर्नलिज्म- फोटो फीचर- पंजाब केशरी के फोटो जर्नलिस्ट मिहिर सिंह को।
  • सर्वश्रेष्ठ न्यूजपेपर आर्ट : कवरिंग कार्टून्स कैरीकेचर एंड इलस्ट्रेशन्स- नव तेलंगाना (Nava Telangana) , हैदराबाद के कार्टून एडिटर पी. नरसिम्हा को।
  • नए पुरस्कार श्रेणी ‘स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग’ में कोई भी चयनित नहीं हो सका।
  • गौरतलब है कि भारतीय प्रेस द्वारा इन पुरस्कारों की स्थापना वर्ष 2012 में की गई थी।
  • यह पुरस्कार 16 नवंबर, 2018 को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के अवसर पर नेशनल मीडिया सेंटर, नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा।
  • वर्तमान में न्यायमूर्ति चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद भारतीय प्रेस परिषद (PCI) के अध्यक्ष हैं।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://presscouncil.nic.in/WriteReadData/Pdf/Press_Release.pdf