पटना अंतःस्थलीय जलमार्ग के कंटेनर कार्गो परिपथ में शामिल

प्रश्न-कोलकाता और पटना के अंतः स्थलीय जलमार्ग की दूरी कितनी है?
(a) 615 किमी.
(b) 710 किमी.
(c) 810 किमी.
(d) 815 किमी.
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2018 को कोलकाता से आईडब्ल्यूएआई पोत खाद्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेप्सिको इंडिया और इमामी एग्रोटेक लिमिटेड से संबंधित कंटेनर कार्गो के 16 टीईयू (16 ट्रक लोड के समतुल्य) को लेकर गंगा नदी के जरिए पटना (बिहार) स्थित गायघाट अंतः स्थलीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) टर्मिनल पर पहुंचा।
  • इसके साथ ही पटना, अंतः स्थलीय जलमार्ग के कंटेनर कार्गो परिपथ में शामिल हो गया।
  • कोलकाता और पटना के बीच अंतः स्थलीय जलमार्ग की दूरी 815 किमी. है।
  • हाल ही में 12 नवंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले अंतःस्थलीय जलमार्ग (आईडब्ल्यूएटी) कंटेनरकृत कार्गों को रिसीव किया था जो कोलकाता से वाराणसी पहुंचा था।
  • कंटेनर कार्गो आवागमन के लिए राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (NW-1) के पटना वाराणसी क्षेत्र को कार्यान्वित करने हेतु योजनाएं अंतिम चरण में हैं।
  • शिपिंग मंत्रालय 5369 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ विश्व बैंक की तकनीकी एवं वित्तीय सहायता से हल्दिया से वाराणसी (1390 किमी.) तक जलमार्ग विकास परियोजना के तहत राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (NW-1) का विकास कर रहा है।
  • यह परियोजना 1500-2000 डीडब्ल्यूटी की क्षमता वाले जहाजों के वाणिज्यिक नौचालन में सक्षम होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1554880