पंबन जलसंधि पर होगा आठ लेन वाले पुल का निर्माण

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा संगठन पंबन जलसंधि पर 1250 करोड़ रु. की अनुमानित लागत से बनने वाले आठ लेन पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराने का कार्य कर रहा है?
(a) सेतु निगम लिमिटेड
(b) केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
(c) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(d) रेलवे तकनीकी संस्थान, बड़ोदरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रामेश्वरम् द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ने के लिए 1250 करोड़ रु. (अनुमानित) की लागत से पंबन जलसंधि पर बनने वाले आठ लेन वाले पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का कार्य कर रहा है।
  • यह विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बंगलुरू की फीड बैक इंफ्रा लिमिटेड तैयार कर रही है।
  • मंडपम क्षेत्र में भूमि पर और समुद्र में मृदा परीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका हैं, जो अगले 2 महीने में हो जायेगा।
  • यह पुल, वर्तमान अन्नाई इंदिरा गांधी पुल के निकट बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 2.345 किमी. है।
  • यह पुल उपरोक्त पुल के दक्षिण में बनाया जाएगा तथा पंबन जलसंधि के हिस्से को कवर करने के बाद यह पंबन क्षेत्र में जमीन पर 1 किमी. तक खंभों पर बनाया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को विस्थापित न कराना पड़े।
  • यह पुल मुंबई स्थित ‘बांद्रा-वर्ली सी लिंक’ की तर्ज पर बनाया जाएगा।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/cities/Madurai/eight-lane-bridge-coming-across-pamban-strait-ramanathapuram/article24521790.ece
https://www.nbmcw.com/news/38584-morth-steers-clears-1-250-cr-8-lane-bridge.html