पंडित रामनारायण शर्मा राष्ट्रीय आयुर्वेद पुरस्कार

Pt. Ramnarayan Sharma National Ayurved Award

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे वर्ष 2008-2014 के लिए पंडित रामनारायण शर्मा राष्ट्रीय आयुर्वेद पुरस्कार प्रदान किया?
(a) प्रो. बनवारी लाल गौड़
(b) प्रो. दीनानाथ शर्मा
(c) प्रो. बनवारी लाल शर्मा
(d) प्रो. दीपक मिश्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ को वर्ष 2008-2014 के लिए पंडित रामनारायण शर्मा राष्ट्रीय आयुर्वेद पुरस्कार प्रदान किया।
  • पंडित रामनारायण शर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1982 में रामनारायण वैद्य आयुर्वेद अनुसंधान ट्रस्ट ने की थी।
  • इस पुरस्कार के रूप में प्रतिवर्ष एक जाने-माने आयुर्वेदिक विद्वान को सम्मानित किया जाता है।
  • पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपये नकद, भगवान धनवंतरि की चांदी की प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174071
https://www.bhaskar.com/news/RAJ-JAI-HMU-MAT-latest-jaipur-news-044049-585099-NOR.html
http://presidentofindia.nic.in/press-release-detail-hi.htm?1162