पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान

प्रश्न-9 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया?
(a) भुवनेश्वर
(b) मुंबई
(c) वाराणसी
(d) ग्रेटर नोएडा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया।
  • ज्ञातव्य है कि इस संस्थान की आधारशिला 28 अक्टूबर, 2016 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रखी गई थी।
  • यह संस्थान संस्कृति मंत्रालय के तहत भारतीय पुरातत्व, सर्वेक्षण (ASI) का अकादमिक विंग है।
  • इस संस्थान का उद्देश्य छात्रों को पुरातत्व के क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है।
  • गौरतलब है कि वर्ष 1959 में प्रसिद्ध पुरातत्वविद् बी.बी. लाल के निदेशन में एएसआई ने स्कूल ऑफ आर्कियोलॉजी शुरू किया गया था।
  • आर.एन. मिर्धा समिति की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1983 में स्कूल ऑफ आर्कियोलॉजी को पुरातत्व संस्थान में परिवर्तित कर किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1568437