पंजाब सरकार की ‘सरबत सेहत बीमा योजना’

Punjab set to launch health insurance scheme Sarbat Sehat Bima
प्रश्न-पंजाब सरकार की सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 43.18 लाख परिवारों को कितने रुपये प्रति परिवार की दर से बीमा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
(a) 5 लाख रुपये वार्षिक
(b) 4 लाख रुपये वार्षिक
(c) 3 लाख रुपये वार्षिक
(d) 2 लाख रुपये वार्षिक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी सरबत सेहत बीमा योजना, 1 जुलाई 2019 से लांच की जाएगी।
  • योजना के तहत राज्य के 43.18 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार के हिसाब से सालाना स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
  • इस स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित सलाहकार समूह की पहली बैठक जून में राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
  • योजना हेतु राज्य के 43.18 लाख परिवारों के लिए पहले ही आंकड़े तैयार कर लिए गए हैं, जिनकी सूची शीघ्र ही ऑनलाइन की जाएगी।
  • पंजाब के लगभग 400 निजी अस्पतालों ने योजना के तहत सूचीबद्ध होने के लिए आवेदन किया है।
  • राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, SECC के आंकड़ों के अनुसार ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के अधीन 14.86 लाख परिवारों का खर्च केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में वहन किया जाएगा, जबकि बाकी लाभपात्रियों का पूरा खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी।
  • प्रत्येक लाभार्थी परिवार को सालाना 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर मुहैया करवाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के लिए पंजाब के निजी अस्पतालों में 194 आयुष्मान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
  • SECC से तार्त्पय ‘सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना-2011’ से है।

One thought on “पंजाब सरकार की ‘सरबत सेहत बीमा योजना’”

Comments are closed.