पंजाब नेशनल बैंक के नए एमडी एवं सीईओ

Punjab National Bank MD & CEO
प्रश्न-1 अक्टूबर, 2019 को कौन पंजाब नेशनल बैंक के नए एमडी एवं सीईओ नियुक्त हुए?
(a) एस. विजय राव
(b) एस.एस. मल्लिकार्जुन राव
(c) सुनील मेहता
(d) राजीव धवन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 1 अक्टूबर, 2019 को केंद्र सरकार  द्वारा एस.एस. मल्लिकार्जुन राव पंजाब नेशनल बैंक के नए प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त हुए।
  • वर्तमान में वह इलाहाबाद बैंक के एमडी एवं सीईओ के रूप में कार्यरत हैं।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 18 सितंबर, 2021 तक रहेगा।
  • गौरतलब है कि अगस्त, 2019 में केंद्र सरकार ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स  को पंजाब नेशनल बैंक में विलय करने की घोषणा  की।
  • इस विलय उपरांत पीएनबी देश की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बन जाएगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/mallikarjuna-rao-takes-charge-aspunjab-national-bank-md-ceo/article29587531.ece

https://www.livemint.com/companies/people/government-appoints-mallikarjuna-rao-as-md-and-ceo-of-pnb-11569946885103.html