पंचम द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2015-16

Fifth Bi-monthly Monetary Policy Statement, 2015-16

प्रश्न-1 दिसंबर, 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम जी. राजन ने पंचम द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2015-16 के दौरान विकास दर कितने प्रतिशत रहने की संभावना है?
(a) 7.6 प्रतिशत
(b) 7.4 प्रतिशत
(c) 7.8 प्रतिशत
(d) 8.1 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2015 को भारतीय रिजर्वं बैंक (R.B.I.) के गवर्नर डॉ. रघुराम जी.राजन द्वारा ‘पंचम द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2015-16’ (Fifth Bi-Monthly Monetary Police-2015-16) वक्तव्य जारी किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘पंचम द्विमासिक मौद्रिक नीति में नीति दरों, आरक्षित नकदी निधि अनुपात एवं निवल मांग एवं मियादी देयताओं को अपरिवर्तित रखा।
  • पंचम द्विमासिक मौट्रिक नीति वक्तव्य में ‘चल-निधि समायोजन सुविधा’ (LAF: Liquidity Facility) के अंतर्गत रिपो दर में कोई परिवर्तन किए बिना इसे 6.75 प्रतिशत पर रखा गया है।
  • ज्ञातव्य है कि 29 सितंबर, 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ‘चतुर्थ द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2015-16 में रिपो दर 7.25 प्रतिशत से 50 आधार अंक घटाकर 6.75 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।
  • नीलामियों के माध्यम से बैंक-वार निवल मांग और मियादी देयताओं के 0.25 प्रतिशत पर ओवर नाइट रेपो के अंतर्गत चलनिधि उपलब्ध करना तथा बैंकिंग प्रणाली की निवल मांग और मियादी देयताओं के 0.75 प्रतिशत तक 14 दिवसीय मियादी रेपों के साथ- साथ दीर्घावधिक रेपो के अंतर्गत चलनिधि उपलब्ध करना जारी रखा जाए।
  • चलनिधि की सुलभता के लिए दैनिक परिवर्तनीय दर मियादी रेपो और प्रतिवर्ती रेपो जारी रखें जाए।
  • अनुसूचित वाणिज्यि बैंकों के ‘सांविधिक चलनिधि अनुपात’ (SLR: Statutary Liquidity Ratio) को अपरिवर्तित रखते हुए 21.5 प्रतिशत पर रखा गया है।
  • इसके परिणामस्वरूप चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत ‘प्रतिवर्ती रेपो दर’ (Reverse Repo Rate) 5.75 प्रतिशत तथा ‘सीमांत स्थायी सुविधा दर’ (Marginal Standing Facility Rate) और बैंक दर 7 7.5 प्रतिशत रहेगी।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वर्ष 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
  • द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2015-16 में वित्त वर्ष 2015-16 दौरान विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?Id=27383&Mode=0
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=35595
http://www.thehindu.com/business/Economy/fifth-bimonthly-monetary-policy-statement-reserve-bank-sees-growth-recovery-but-retains-gdp-projection/article7936673.ece
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-12-01/news/68688275_1_interest-rate-rate-cut-rbi-governor-raghuram-rajan