‘पंचमीर्थम’ को जीआई टैग

प्रश्न-हाल ही में अरूल्मिगु दंडायुथपानि मंदिर, पलनी के प्रसाद ‘पंचमीर्थम’ को जीआई टैग प्रदान किया गया। यह मंदिर तमिलनाडु के किस जिले में स्थित है?
(a) डिंडीगुल
(b) कोयंबटूर
(c) चेन्नई
(d) मदुरई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2019 में पलानि दंडायुधपाणि मंदिर (तमिलनाडु) के प्रसाद पंचामृतम (Panchamirtam) को भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्रदान किया गया।
  • इसके अतिरिक्त मिजोरम के तल्लोहपुआन एवं मिजो पुनआनचेई वस्त्र और केरल के तिरुर पान के पत्ते को भी जी.आई टैग प्रदान किया।
  • पंचामृतम, भगवान ‘मुरूगन’ का प्रसाद है जो पांच प्राकृतिक पदार्थों नामतः केला, गुड़, गाय का घी शहद और इलायची का मिश्रण है।
  • जी.आई. टैग किसी उत्पाद की गुणवत्ता का आश्वासन होता है।
  • भौगोलिक संकेतकों को ट्रिप्स करार के अंतर्गत बौद्धिक संपदा अधिकारों के घटक के रूप में शामिल किया जाता है।
  • भारत विश्व व्यापार संगठन के सदस्य के रूप में ‘माल के भौगोलिक उपदर्शन (रजिस्ट्रीकरण एवं संरक्षण) अधिनियम, 1999 को लागू किया गया है तथा यह वर्ष 2003 से प्रभावी है।
  • वर्ष 2003 से अब तक 354 उत्पाद पंजीकृत किए जा चुके हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/tamil-nadu/panchamirtham-of-palani-temple-gets-gi-tag/article29089343.ece http://www.ipindia.nic.in/writereaddata/Portal/Images/pdf/GI_Application_Register_19-08-2019.pdf