न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल-2019

New York Indian Film Festival

प्रश्न-निम्नलिखित में से किसे 19वें न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल-2019 में सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) चंदन राय
(b) सुमीत ठाकुर
(c) माला मुखर्जी
(d) सन्नी पवार
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7-12 मई, 2019 तक आयोजित 19वें न्यूयॉर्क इंडिया फिल्म फेस्टिवल में को मुंबई के 11 वर्षीय बाल-कलाकार सन्नी पवार को प्रतिष्ठित 19वें न्यूयार्क फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • सफदर रहमान द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘चिप्पा’ में सन्नी पवार ने शीर्ष भूमिका निभाई है।
  • इसके अतिरिक्त सन्नी पवार को एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
  • इस प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के अन्य पुररकार निम्वत हैं-
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म-सर (निर्देशक-रोहन गेरा)
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-रीतेश बत्रा (फिल्म फोटोग्राफ)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अदिनाथ कोठारे (फिल्म-पानी)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-टिल्लोटामा शोम (फिल्म-सर)
  • सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले-बैगेज (रूपाराव)
  • सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री फीचर-सिंधुस्तान (निर्देशक-सपना भवानी)
  • सर्वश्रेष्ठ डायक्यूमेंट्री शॉर्ट-डॉटर्स ऑफ द पोलो गॉड (निर्देशक-रूपा बरुआ)
  • सर्वश्रेष्ठ शॉट (नैरेटिव)-बेबाक (निर्देशक-शाजिया इकबाल)

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.iaac.us/nyiff2019/NYIFF-Award-Winners.htm