न्यूमोकोकल कंजुगेट टीका लांच

J P Nadda launches Pneumococcal Conjugate Vaccine (PCV) under Universal Immunization Programme (UIP)

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने किस राज्य में ‘न्यूमोकोकल कंजुगेट टीका’ (PCV) लांच किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) झारखंड
(d) हरियाणा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 मई, 2017 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने मंडी, हिमाचल प्रदेश में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के तहत न्यूमोकोकल कंजुगेट टीका (Pneumococcal Conjugate Vaccine: PCV) लांच किया।
  • यह टीका बच्चों को निमोनिया एवं मेनिनजाइटिस जैसी न्यूमोकोकल बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है।
  • वर्तमान में यह टीका पहले चरण में हिमाचल प्रदेश, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के लगभग 21 लाख बच्चों को दिया जाएगा।
  • इसके बाद अगले वर्ष इसे मध्य प्रदेश व राजस्थान में शुरू किया जाएगा और अंततः चरणबद्ध तरीके से संपूर्ण देश में सभी बच्चों को दिया जाएगा।
  • इससे बच्चों में मृत्यु दर एवं रूग्णता दर को कम करने में मदद मिलेगी।
  • ज्ञातव्य है कि सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम ‘मिशन इंद्रधनुष’ के तहत अभी तक 2.6 करोड़ से अधिक बच्चों का टीकाकरण हो चुका है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161763
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60943
http://zeenews.india.com/health/health-minister-jp-nadda-launches-pneumonia-meningitis-vaccine-2004883