न्यूजीलैंड में आतंकवादी हमला

प्रश्न-15 मार्च, 2019 को न्यूजीलैंड के किस शहर में आतंकवादी हमला हुआ?
(a) ऑकलैंड
(b) क्राइस्टर्च
(c) हैमिल्टन
(d) डुनेडिन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2019 को न्यूजीलैंड में आतंकवादी हमला हुआ।
  • यह हमला अज्ञात बंदूकधारियों ने क्राइस्टर्च शहर में स्थित दो मस्जिदों पर किया।
  • यह हमला अलनूर मस्जिद और लिनवुड मस्जिद में हुआ।
  • इस हमले में लगभग 50 लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।
  • पुलिस ने इन हमलों में शामिल एक 28 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति की पहचान की है, जिसने हमले की स्पष्ट रूप से लाइव स्ट्रीमिंग की।
  • क्राइस्टर्च में हुए आतंकी हमले के बाद न्यूजीलैंड ने सेमी-ऑटोमैटिक (अर्ध-स्वचालित) राइफलों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theguardian.com/world/live/2019/mar/15/christchurch-shooting-injuries-reported-as-police-respond-to-critical-incident-live
https://www.abc.net.au/mediawatch/episodes/christchurch/10913024