न्यूजीलैंड के 68 वर्षीय क्रिकेटर द्वारा संन्यास की घोषणा

Former New Zealand bowler Ewen Chatfield retires from cricket at 68 after 'running out of steam'

प्रश्न-जनवरी, 2019 में न्यूजीलैंड के किस क्रिकेटर ने 68 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की?
(a) आरोन रेडमंड
(b) एलन प्रेस्टन
(c) एलेक्स टेट
(d) इवेन चैटफील्ड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2019 को न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज इवेन चैटफील्ड ने 68 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • चैटफील्ड ने इंग्लैंड के विरुद्ध ऑकलैंड में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण फरवरी 1975 में किया था और अंतिम टेस्ट मैच फरवरी, 1989 में ऑकलैंड में ही पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था।
  • चैटफील्ड ने जून, 1979 में नाटिंघम में वेस्टइंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • उन्होंने फरवरी, 1989 में अंतिम एकदिवसीय मैच डूनेडिन में पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था।
  • इवेन चैटफील्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 43 टेस्ट में 123 और 114 एकदिवसीय मैचों में 140 विकेट प्राप्त किए हैं।
  • साथ ही उन्होंने 43 टेस्ट में 180 रन और 114 एकदिवसीय मैचों में 118 रन भी बनाए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि-चैटफील्ड ने वेलिंगटन में अपने स्थानीय क्लब नैने ओल्ड बॉयज के लिए आखिरी मैच खेलकर संन्यास की घोषणा की।
  • चैटफील्ड को ‘नैने एक्सप्रेस’ (Naenae Express) के नाम से भी जाना जाता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.espncricinfo.com/newzealand/content/player/36603.html

https://cricket.yahoo.net/news/former-zealand-bowler-ewen-chatfield-144930150