न्यायमूर्ति विजया के.ताहिलरमानी

vijaya k tahilrmani
प्रश्न-हाल ही में किस उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रही विजया के. ताहिलरमानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दीं?
(a) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(b) ओडिशा उच्च न्यायालय
(c) मद्रास उच्च न्यायालय
(d) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालयनंम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रहीं न्यायमूर्ति विजया के. ताहिलरमानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दीं।
  • उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिया।
  • उन्होंने उच्चतम न्यायालय कॉलेजियन के मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने के आदेश पर पुनर्विचार करने उनका अनुरोध ठुकराए जाने के बाद इस्तीफा दिया।
  • उल्लेखनीय है कि सीजेआई रंजन गोगोई के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने उनको मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश की थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/opinion/op-ed/justice-tahilramani-an-arbitrary-transfer-a-graceful-resignation/article29368826.ece