न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर

प्रश्न-मई, 2019 में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर को किस देश के सर्वोच्च न्यायालय के नॉन-रेजिडेंट पैनल में नियुक्त किया गया है?
(a) मॉरीशस
(b) फिजी
(c) भूटान
(d) मलेशिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2019 में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर को फिजी के सर्वोच्च न्यायालय के नॉन-रेजिडेंट पैनल में नियुक्त किया गया।
  • इनकी नियुक्ति 3 वर्ष के लिए की गई है।
  • इनका कार्यकाल 15 अगस्त, 2019 से प्रारंभ होगा।
  • इससे पूर्व फिजी का सर्वोच्च न्यायालय सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका सहित अन्य देशों के न्यायाधीशों को नॉन-रेजिडेंट पैनल में शामिल होने हेतु आमंत्रित कर चुका है।
  • न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर दिसंबर, 2018 में सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
  • वह जुलाई, 1988 से फरवरी 1999 तक भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रहे।
  • वह गुवाहाटी और आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रहे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/madan-b-lokur-appointed-judge-of-supreme-court-of-fiji-119051600004_1.html
https://www.outlookindia.com/newsscroll/madan-b-lokur-appointed-judge-of-supreme-court-of-fiji/1535479
https://english.mathrubhumi.com/news/world/ex-supreme-court-judge-madan-lokur-appointed-to-fiji-sc-1.3798575
http://english.varthabharati.in/india/madan-b-lokur-appointed-judge-of-supreme-court-of-fiji