न्याबेरोंगो जल विद्युत परियोजना

प्रश्न-हाल ही में बीएचईएल (BHEL) द्वारा किस अफ्रीकी देश में न्याबेरोंगो जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया गया है?
(a) रवांडा
(b) सूडान
(c) चाड
(d) मध्य अफ्रीकी गणराज्य
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2014 को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) तथा एंजेलिक इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा न्याबेरोंगो जल विद्युत परियोजना (Nyaborongo Hydro Electric Project) का निर्माण कार्य अफ्रीकी देश रवांडा में संपन्न किया गया।
  • बीएचईएल द्वारा निर्मित न्याबेरोंगो जल विद्युत परियोजना की उत्पादन क्षमता 28 मेगावॉट (14 M.W. की दो इकाईयां) है।
  • इन दोनों इकाईओं के माध्यम से रवांडा की उत्पादन क्षमता में 24% (119 मेगावॉट से 147 मेगावॉट) की वृद्धि होगी।
  • न्याबेरोंगो जल विद्युत परियोजना का निर्माण रवांडा सरकार के स्वामित्व में, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत ऋण से किया गया है।
  • परियोजना के निर्माण में टर्नकी निष्पादन का अनुबंध शामिल है।
  • टर्नकी निष्पादन परियोजना का निर्माण इस उद्देश्य से किया जाता है ताकि पूरा उत्पाद किसी खरीदार को बेचा जा सके।
  • भेल की स्थापना वर्ष 1964 में की गई थी। इसमें वर्तमान में भारत सरकार की हिस्सेदारी 63.06% है तथा यह भारत में इंजीनियरिंग और विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है।
  • वर्तमान में बीएचईएल द्वारा 76 देशों में परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bhel.com/press_release/press_pop.php?press_id=698
http://www.rema.gov.rw/dna/index.php?option=com_content&view=article&id=73%3A275-mw-nyabarongo-hydro-power-project-in-rwanda&catid=47%3Aproject-listes&Itemid=1
http://www.ewsa.rw/index.php/En/media-centre/news/212-nyabarongo-hydro-power-project-to-produce-28-mw
http://www.ewsa.rw/index.php/En/media-centre/news/324-nyabarongo-hydro-power-project-to-boost-energy-supply