नौसैनिक अभ्यास ‘ग्रुप सेल’

प्रश्न-3-9 मई, 2019 के मध्य दक्षिण चीन सागर में आयोजित नौसैनिक अभ्यास ग्रुप सेल (Group Sail) में भारत के अलावा किन देशों ने भाग लिया?
(a) अमेरिका, जापान, रूस
(b) अमेरिका, जापान, फ्रांस
(c) अमेरिका, जापान, फिलीपींस
(d) अमेरिका, जापान, ब्रिटेन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3-9 मई, 2019 के मध्य भारत, अमेरिका, जापान और फिलीपींस के युद्धपोतों ने दक्षिण चीन सागर में नौसैनिक अभ्यास ग्रुप सेल (Group Sail) में भाग लिया।
  • इसमें भारतीय युद्धपोत आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शक्ति शामिल हुए।
  • इस अभ्यास में भारतीय युद्धपोतों के अलावा जापान का हेलीकॉप्टर कैरियर जेएमएसडीएफ ईजूमो और मिसाइल विध्वंसक जेएमएसडीएफ मुरासेम, फिलीपींस का फ्रिगेट बीआरपी आंद्रेस बोनिफेसियो और अमेरिका का अरलेग बर्क श्रेणी विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस विलियम्स पी. लॉरेस शामिल हुआ।
  • इसका उद्देश मौजूदा भागीदारी को मजबूत बनाना और भागीदार नौसेनाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देना था।
  • उल्लेखनीय है कि यह अभ्यास ऐसे समय में किया गया है, जब भारत उत्तरी हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर नजर रख रहा है, जहां पर चीनी जहाजों एवं पनडुब्बियों की उपस्थिति बढ़ रही है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1571780