नौसेना का लंबी दूरी की समुद्री गश्ती विमान राष्ट्र को समर्पित

Navy’s Long Range Maritime Patrol Aircraft- Boeing P-8I- Dedicated to the Nation ,Posoidon Eight India

प्रश्न-हाल ही में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने नौसेना के किस लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान को राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) बोइंग पी-81
(b) बोइंग पी-9I
(c) बोइंग पी-6I
(d) बोइंग पी-5I
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2015 को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारतीय सैन्य बलों की शस्त्रागार को बढ़ावा देते हुए नौसेना के लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान बोइंग पी-81 (Posoidon Eight India) राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इस समुद्री गश्ती विमान को चेन्नई से 70 किलोमीटर की दूरी-पर स्थित नौसेना के एयर स्टेशन आईएनएस रजाली, अरक्कोनम में एक भव्य समारोह में राष्ट्र को समर्पित किया गया।
  • बोइंग पी-81 विमान में लंबी दूरी की पनडुब्बी रोधक रक्षा उपकरण, सतह से हमले को रोकने के रक्षा उपकरण, खुफिया निगरानी के लिए उपकरण लगे हुए।
  • उल्लेखनीय है कि बोइंग पी-81 विमान, पी-8 ए पोसिडोन विमान का रूप है, जिसे अमरीकी नौसेना ने पुराने पी-3 जहाज के स्थान पर विकसित किया था।
  • भारतीय नौसेना पी-8 विमान के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता है।
  • भारत ने 1 जनवरी, 2009 को करीब 2.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत से कुल आठ विमान खरीदे।
  • भारत में पहला विमान 15 मई, 2013 को पहुंचा और अब तक सभी आठ विमानों को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि हाल ही में बोइंग पी-81 विमान ने कई उपलब्धिया हासिल की है, जिसमें मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान एमएच-370 की खोज में हिस्सा लेना, विश्व में पहली हारपून ब्लॉक-2 मिसाइल का सफल शुभारंभ, टॉरपिडो फायरिंग और प्रमुख नौसैनिक अभ्यासों में सक्रिय सहभागिता शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=41918
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=130417
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/indian-navys-boeing-p-8is-dedicated-to-the-nation-7-facts-about-surveillance-aircraft/articleshow/49767751.cms
http://www.navyrecognition.com/index.php?option=com_content&task=view&id=3239

One thought on “नौसेना का लंबी दूरी की समुद्री गश्ती विमान राष्ट्र को समर्पित”

Comments are closed.