नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1आई का सफल प्रक्षेपण

प्रश्न-12 अप्रैल, 2018 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने किस ध्रुवीय प्रक्षेपणयान से नौवहन उपग्रह ‘आईआरएनएसएस-1आई’ का सफल प्रक्षेपण किया?
(a) पीएसएलवी-सी 32
(b) पीएसएलवी-सी 41
(c) पीएसएलवी-सी 38
(d) पीएसएलवी-सी 40
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2018 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय प्रक्षेपणयान पीएसएलवी-सी 41 से नौवहन उपग्रह ‘आईआरएनएसएस-1आई’ (IRNSS-1I) का सफल प्रक्षेपण किया।
  • भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (Indian Regional Navigation Satellite System: IRNSS) के इस नवीनतम उपग्रह का सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा से सुबह 4 बजकर 4 मिनट पर प्रक्षेपण किया गया।
  • यह पीएसएलवी का लगातार 41वां सफल मिशन था जबकि यह इसकी 43वीं उड़ान थी।
  • 19 मिनट की उड़ान में पीएसएलवी-सी 41 ने 1,425 किग्रा. वजनी आईआरएनएसएस-1आई उपग्रह को उप भू-तुल्यकालिक अंतरण कक्षा (Sub Geosyn chronous Transfer Orbit) में स्थापित किया।
  • उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित करने के पश्चात यान उपग्रह से अलग हो गया और उपग्रह के सौर पैनल स्वचालित रूप से खुलकर कार्य करने लगे।
  • इस उपग्रह को इसरो के मुख्य नियंत्रण सुविधा (MSF) हासन, कर्नाटक द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि ‘नाविक’ (NavIC: Navigation with Indian Constellation) जो भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली के रूप में जाना जाता है, एक स्वतंत्र क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्राणली है, जिसे भारतीय क्षेत्र और भारतीय मुख्य भूमि के आस-पास 1500 किमी. तक की जानकारी देने के लिए बनाया गया है।
  • आईआरएनएसएस-1आई इसरो की ‘नाविक’ प्रणाली का हिस्सा होगी।
  • इस उपग्रह के जरिए मैप तैयार करने, समय का सटीक पता लगाने, नौवहन की पूरी जानकारी, समुद्री नौवहन के अलावा सैन्य क्षेत्र में मदद मिलेगी।
  • इस उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के साथ ही अब तक पीएसएलवी ने 52 भारतीय उपग्रह तथा विदेशी ग्राहकों के 237 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।

संबंधित लिंक
https://www.isro.gov.in/update/12-apr-2018/pslv-c41-successfully-launches-irnss-1i-navigation-satellite
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1528753