नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन

'No Money for Terror' Ministerial Conference on Counter-Terrorism Financing, Melbourne
प्रश्न-नवंबर, 2019 में ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) न्यूयॉर्क
(b) वियना
(c) मेलबर्न
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7-8 नवंबर, 2019 के मध्य ‘नो मनी फॉर टेरर’ पर मंत्रिमंडल सम्मेलन का आयोजन मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य आतंकवादी संगठनों के वित्त पोषण पर लगाम लगाने हेतु विचार-विमर्श करना था।
  • इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया।
  • प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एमआईए) के महानिदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
  • सम्मेलन में 65 देशों के प्रतिनिधियों ने भागदारी की।
  • इस सम्मेलन में आतंकवाद और उसकी वित्त पोषण के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है।
  • 8 नवंबर, को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मेलबर्न में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ आतंकवाद विषय पर केंद्रित एक द्विपक्षीय बैठक का भी नेतृत्व किया।
  • वर्ष 2020 में नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन का आयेाजन भारत में किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/mos-kishan-reddy-to-attend-no-money-for-terror-conference-in-australia-119110300045_1.html

http://www.newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=374484