नोबेल प्राइज सीरीज इंडिया-2018

Nobel Prize Series - India 2018

प्रश्न-हाल ही में ‘नोबेल प्राइज सीरीज इंडिया-2018’ के दूसरे संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
(a) गांधीनगर
(b) पणजी
(c) लखनऊ
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1-2 फरवरी, 2018 के मध्य ‘नोबेल प्राइज सीरीज इंडिया-2018’ के दूसरे संस्करण का आयोजन पणजी, गोवा में किया गया।
  • यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गोवा सरकार और नोबेल मीडिया एबी, स्वीडन के सहयोग से आयोजित किया गया।
  • इसका उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परर्िकर ने किया।
  • मुख्य विषय (Theme)-“Education & the Role of Teachers”।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2017 में प्राइज सीरीज इंडिया का पहला संस्करण गुजरात में आयोजित हुआ था।

संबंधित लिंक
http://nobelprizeseries.in/sites/default/files/NPS_Programme_Goa.pdf
http://nobelprizeseries.in/
http://beyondteaching.com/btnews/316/noble-prize-series-india-2018-education-the-role-of-teachers-