नॉर्वे के प्रधानमंत्री की भारत की राजकीय यात्रा

प्रश्न-7-9 जनवरी, 2019 के मध्य नॉर्वे की प्रधानमंत्री भारत की राजकीय यात्रा पर रहीं। नॉर्वे की प्रधानमंत्री हैं-
(a) जेन्स स्टोलटेनबर्ग
(b) जुनास गेहरस्टोर
(c) एरिक सोलहेम
(d) एर्ना सोलबर्ग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7-9 जनवरी, 2019 के मध्य नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग भारत की राजकीय यात्रा पर रहीं।
  • 8 जनवरी, 2019 को एर्ना सोलबर्ग का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • इसके पश्चात उन्होंने राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
  • 8 जनवरी, 2019 को उन्होंने रायसीना वार्ता के चौथे संस्करण में उद्घाटन भाषण दिया।
  • इसके उन्होंने भारत-नॉर्वे बिजनेस समिट को भी संबोधित किया।
  • 8 जनवरी, 2019 को नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य नई दिल्ली स्थितर हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता संपन्न हुई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30888/4th_Raisina_Dialogue_January_810_2019
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30859/State_Visit_of_Prime_Minister_of_Norway_to_India