नैसकॉम एवं IIT- मद्रास के मध्य डिजिटल कौशल के प्रशिक्षण हेतु समझौता

प्रश्न-निम्न तथ्यों पर विचार करें-
(1) नैसकॉम तथा IIT मद्रास द्वारा 4 मिलियन लोगों को डिजिटल कौशल हेतु प्रशिक्षित करने के लिए समझौता किया गया है।
(2) डिजिटल कौशल से परिचित कराने के लिए इन्होंने ‘फ्युचर स्किल्स’ नामक प्लेटफॉर्म लांच किया है।
(3) नैसकाम एक लाभ-निरपेक्ष संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1988 में हुई थी।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्न में कौन सा/से विकल्प सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) केवल 1,2,3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • डिजिटल कौशल हेतु आवश्यक ज्ञान से परिचित कराने हेतु इन्होंने ‘फ्युचर स्किल्स’ नामक मंच पेश किया है।
  • नैसकाम की शिक्षा एवं कौशल विकास पहल के लिए ‘सेक्टर कौशल परिषद (SSC) अब IIT – मद्रास के साथ संस्थान में कौशल निर्माण की सुविधा के लिए काम करेगा।
  • यह कौशल निर्माण की सुविधा के लिए व्यापक पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण माड्यूल के साथ-एक कार्यक्रम स्थापित करने के लिए काम करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि नैसकॉम (NASSCOM-National Association of Soft ware and Services Companies) भारत के सूचना प्रौद्योगिकी तथा BPO का एक व्यापारिक संघ है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1988 में हुई थी।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…
https://skillsacademy.iitm.ac.in/site/home
https://www.livemint.com/Companies/tiwrdeHFgdOPXkH7yC70tJ/IIT-MadrasNasscom-to-train-IT-professionals-in-digital-skil.html