नैटकॉन, 2018

प्रश्न-6-8 दिसंबर, 2018 के मध्य भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा डिजाइन उद्योग कार्यक्रम ‘नैटकॉन 2018’ (NATCON 2018) का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) इंदौर
(b) गोवा
(c) नई दिल्ली
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6-8 दिसंबर, 2018 के मध्य भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा डिजाइन उद्योग कार्यक्रम ‘नैटकॉन 2018’ (NATCON 2018) का आयोजन गोवा में किया जा रहा है।
  • इसका आयोजन भारतीय इंटीरियर डिजाइनर संस्थान (Institute of Indian Interior Designers) द्वारा किया जा रहा है।
  • गोवा में आयोजित वर्ष 2017-19 के राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य विषय-‘डिफाइनिंग डिजाइन’ (Defining Design) है।
  • नैटकॉन एक राष्ट्रीय सम्मेलन है, जो भारतीय इंटीरियर डिजाइनर संस्थान (आईआईआईडी) का एक प्रमुख कार्यक्रम है।
  • यह प्रति 2 वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है।
  • इस वर्ष आयोजित समारोह में 2000 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डिजाइन भागीदारी कर रहे हैं।
  • नैटकॉन, 2018 के चेयरमैन मनीष कुमात हैं।
  • भारतीय इंटीरियर डिजाइनर संस्थान मुंबई में स्थित है।
  • यह संस्थान इंटीरियर डिजाइनर, आर्किटेक्ट्स और देश में संबंधित व्यापार का शीर्ष पेशेवर निकाय है।
  • यह भारत का एकमात्र पेशेवर निकाय है, जो एशिया पैसिफिक स्पेस डिजाइन एसोसिएशन (APSDA-Asia Pacific space designs association) का हिस्सा है।
  • नैटकॉन, 2016 इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित हुआ था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.iiid.in/images_new/p01.pdf
http://www.iiid.net.in/