नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बिल, 2019

National Law University Bill, 2019
प्रश्न-हाल ही में देश के किस राज्य ने अपने यहां एक ‘नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी’ की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) असम
(d) जम्मू-कश्मीर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 1 अक्टबूर, 2019 को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में एक ‘नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी’ की स्थापना वाले विधेयक को मंजूरी प्रदान की है।
  • यह विधेयक नब्बे के दशक में लाए गए ‘ऑल इंडिया लॉ मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस’ के प्रस्ताव के अनुरूप है।
  • इस प्रस्ताव के अनुसार, देश में पेशेवर कानूनी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु देश के प्रत्येक राज्य में एक ‘नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी’ होना चाहिए।
  • इस विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद जम्मू-कश्मीर देश के अन्य राज्यों के समकक्ष खड़ा होगा जहां पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी है।
  • इससे राज्य में कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में ज्ञान का प्रसार करने तथा कानूनी जागरूकता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

लेखक-विमलेश पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/j-k-to-get-national-law-university-governor-gives-assent-to-bill-1605387-2019-10-02

https://timesofindia.indiatimes.com/city/srinagar/governor-clears-way-for-setting-up-nlu-in-jammu-and-kashmir/articleshow/71406584.cms