नेशनल बुक ट्रस्ट के नए निदेशक

Lt Col Yuvraj Malik appointed director of National Book Trust
प्रश्न-11 जनवरी, 2020 को कौन नेशनल बुक ट्रस्ट के नए निदेशक नियुक्त हुए?
(a) गोविंद प्रसाद शर्मा
(b) बलदेव शर्मा
(c) अतुल माहेश्वरी
(d) लेफ्टिनेंट कर्नल युवराज मलिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 11 जनवरी, 2020 को लेफ्टिनेंट कर्नल युवराज मलिक नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के नए निदेशक नियुक्त हुए।
  • इस पद पर वह प्रसिद्ध लेखिका रीता चौधरी का स्थान लेंगे।
  • एनबीटी उच्चतर शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्त संस्थान है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1957 में हुई थी।
  • एनबीटी का उद्देश्य अंग्रेजी, हिन्दी, तथा अन्य भारतीय भाषाओं में उच्च कोटि के साहित्य का प्रकाशन और पुस्तकों के प्रकाशन को प्रोत्साहित करना है।
  • वर्तमान में प्रसिद्ध शिक्षाविद् और लेखक गोविंद प्रसाद शर्मा NBT के अध्यक्ष है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/lt-col-yuvraj-malik-appointed-director-of-national-book-trust-120011100543_1.html

http://www.nbtindia.gov.in/aboutus__79__organizational-chart.nbt